लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों के द्वारा 150 पीपल, बरगद, नीम, जामुन आदि वृक्षों का किया गया रोपण

Getting your Trinity Audio player ready...

लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों के द्वारा कचहरी रोड स्थिति जेल के पास बने पार्क में लायन जय कृष्ण साहू की अध्यक्षता में लगभग 150 पीपल बरगद नीम जामुन आदि वृक्षों का रोपण किया गया तथा पुराने वृक्षों की देखभाल भी की गई। जैसा कि हमारे गवर्नर जी का आह्वान था कि 18 जुलाई को सभी लोग एक साथ मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं उसी के अंतर्गत हमारे सभी लायन साथियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी सदस्यों ने अपने घरों व आसपास खाली पड़ी जगहों पर वृक्ष लगाए और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा “वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है” तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और वायुमंडल में फैले प्रदूषण को कम करें जिससे हमें सांस लेने के लिए शुध्द वायु मिल सके।
निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाने से अधिक उनको कटने से बचाना है, जो हम आप आसानी से कर सकते हैं अपने जीवन में कागज टिशु पेपर आदि के इस्तेमाल को कम कर के वृक्षों को कटने से बचा सकते हैं तो आज हम सभी शपथ लेते हैं की आज से हम अपनी जेब में एक रुमाल अवश्य रखेंगे और टिशू पेपर का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, सर्वेश जयसवाल, सुनील जयसवाल, राजीव गुप्ता, कौशल त्रिपाठी, विष्णु सहाय, नीरज सिंह नीतीश सिंह अतुल कुमार सिंह दीपक साहू आदि लोगों ने सेवा कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में से सचिव प्रदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *