अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 31 जुलाई तक ही कर सकेगे आनलाइन आवेदन 

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए आँनलाइन आवदेन की तिथि विस्तारित कर दी है। अब अभ्यर्थी इन कोर्सों में 31 जुलाई, 2021 तक आँनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आँनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 थी। यह जानकारी कुलपति ने डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में 16 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3ः30 बजे विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 के विभिन्न कोर्साें में प्रवेश के सम्बन्ध बुलाई गई बैठक में विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों के समक्ष कही।
बैठक में कुलपति रविशंकर सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न कोर्सों में पांच गुना अधिक आवेदन पर ही प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। इससे कम आवेदन पर प्रवेश समिति के नियमानुसार समस्त विभाग प्रवेश मेरिट के आधार पर छात्रों का प्रवेश लेगा। विवि प्रवेश समिति द्वारा विश्वविद्यालय के संघटक दो राजकीय महाविद्यालय जिसमें राजकीय महाविद्यालय कटरा, चुग्घुपुर, सुल्तानपुर एवं राजकीय महाविद्यालय, भवानीपुर कला इटियाथोक, गोण्डा तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, बीपीएड, एमपीएड एवं एमएड में काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश देगा। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसमें 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश आॅनलाइन फार्म पूर्ण कर लिया है। जिन अभ्यर्थियों ने फार्म पूरित नही किया है उन अभ्यर्थियों से ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से सम्पर्क करने के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश समिति को निर्देशित किया है। बैठक में कुलपति ने समस्त विभागाध्यक्ष एवं समन्वयकों से कहा कि इस बार विभिन्न कोर्सों में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटों की संख्या को भरने का प्रयास करें। इसके लिए अपने स्तर से जो आवश्यक बन सके उसके लिए प्रचार-प्रसार करे।
प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए कुलपति प्रो0 सिंह ने स्नातक, परास्नातक, वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 थी उसे विस्तारित करते हुए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 कर दी गई है। अभ्यर्थी इन कोर्सों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश आँनलाइन आवेदन पूर्ण नही किया है वे अभ्यर्थी शीघ्र ही प्रवेश आँनलाइन फार्म पूर्ण कर ले। बैठक में कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 के0के वर्मा, प्रो0 फारूख जमाल, डाॅ0 अशोक कुमार राय, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 शैलेन्द्र सिंह, डाॅ0 बृजेश भारद्वाज, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, इंजीनियर राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *