Getting your Trinity Audio player ready...
|
धर्मापुर।
बीती देर रात में जौनपुर- आजमगढ़ मार्ग पर केशवपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार सड़क खम्बे से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
बता दें कि बीती देर रात में चौकियां निवासी सुजीत साहू (45) अपनी बाइक से गौराबादशाहपुर के तरफ से जौनपुर की ओर आ रहा था। बताते हैं कि जैसे ही सुजीत साहू केशवपुर गांव के पास पहुचा उसकी बाइक सड़क पर खड़े खम्बे से सीधा टकरा गया। टक्कर तेज होने के कारण सुजीत साहू का सिर फट गया तथा पैर में चोट आई। मौके पर मौजूद लोगो ने घायल सुजीत साहू को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया। सीएचसी के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।