शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की क्षति

Getting your Trinity Audio player ready...

रामपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन चौराहा पर स्थित किराने की दुकान में बीती 19/20 की रात में लगभग 12:00 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखा सामान लगभग आठ-दस लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। देर रात लगभग 3:00 बजे फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, परन्तु फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
प्राप्त विवरण के अनुसार लालचंद जायसवाल निवासी रामपुर धनुहाँ की सिधवन चौराहा पर किराने की दुकान है।प्रतिदिन की भांति दुकान सायं काल बंद कर घर चले आये। लगभग रात 12:00 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई बाहर आग की लपट देखकर पास मे चक्की चला रहा व्यक्ति दुकानदार को फोन करते हुए आसपास के लोगों को जगाया । दुकानदार सहित आसपास के लोगों द्वारा समरसेबल आदि द्वारा पानी लेकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इधर पुलिस चौकी सिधवन द्वारा फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई परंतु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। दुकानदार के अनुसार दुकान में सभी सामान जलकर राख हो गया जिसमे लगभग 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *