Getting your Trinity Audio player ready...
|
मछलीशहर— -राजकीय बीज गोदाम पर 70किसानों को मूंग और उर्द का बीज वितरित किया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत दलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने की योजना बनाई गई है।इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा लोगो को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मूंग और उर्द के किट प्रदान किया गया है।राजकीय बीज गोदाम दाउदपुर में मंगलवार को बीज वितरण कार्यक्रम में ए डी ओ ए जी नबाब अली गोदाम प्रभारी हरिश्चन्द्र राम बी टी एम प्रमोद उपाध्याय ,लालबहादुर, मेवालाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।किसान गुरुदीन,बनवारी, सन्तोष,वीरेंद्र पाण्डेय, फौजदार सिंह,प्रधान वारी कमलेश मिश्र, पवन कुमार, उमाकांत यादव,समेत 70 लोगो निःशुल्क बीज और कल्चर प्राप्त किया।