Getting your Trinity Audio player ready...
|
*जिले की आंगनवाड़ी भी 14 तक बंद, कार्यकत्रियों को आना होगा प्रतिदिन
अयोध्या डीकेयू लाइव ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार।अयोध्या जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में अधिक ठण्डक एंव शीतलहर के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय एंव जूनियर हाईस्कूल के सभी शिक्षण संस्थान दिनांक 14.01.2025 तक बन्द है। जनपद के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालयों में संचालित है और आंगनबाड़ी केन्द्र पर 03 से 06 वर्ष तक के बच्चे शालापूर्व शिक्षा हेतु उपस्थित होते है, जिनका ठण्ड से बचाव किया जाना आवश्यक है।उपरोक्त के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रो पर दिनांक 04 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक 03 से 06 वर्ष के बच्चों का अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश अवधि में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र खुला रहेगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एंव सहायिकाओं द्वारा टेक होम राशन का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन पूर्ववत किया जायेगा।