Getting your Trinity Audio player ready...
|
मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत पुलिस विभाग की महिला कार्मिकों हेतु पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का शुभारम्भ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।मुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश की मंशानुरूप उत्तर प्रदेश शासन, उत्तर प्रदेश पुलिस तथा अन्य विभागों के स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक उ०प्र० के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत महिला कार्मिकों के समुचित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दिनांकः 07.01.2025 व 08.01.2025 को प्रातः 09.00 बजे से पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के भूतल पर टॉवर-4 में स्थित “गोंड रानी वीरांगना दृर्गावती लाउन्ज” में बी०वाई०एस० अस्पताल, लखनऊ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।
अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ०प्र० द्वारा उक्त स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का शुभारम्भ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में CBC/LFT/KFT/LIPID PROFILE/BLOOD SUGAR/T3-T4-TSH/VITAMINB12,D/IRON PROFILE/BLOOD PRESSURE/ SPO आदि चिकित्सीय जांचों का लाभ एवं विशेषज्ञ डाक्टरों से उपयोगी राय महिला कार्मिकों को प्राप्त हुयी।
स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प के पहले दिन पुलिस मुख्यालय में स्थित विभिन्न शाखा एवं इकाईयों, यूपी-112, 1090 आदि में नियुक्त लगभग 250 महिला कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।