Getting your Trinity Audio player ready...
|
आर.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आर० आर० ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स बी०के०टी० लखनऊ के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ एवं हरि ओम सेवा केन्द्र के समन्वित सहयोग से संस्थान के कैम्पस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संस्थान के सचिव चित्रांशु अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ०) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी डीन एकैडमिक श्री दुर्गेश वर्मा डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री विकास सिंह हॉस्टल वार्डेन श्री महेन्द्र सिंह तथा समस्त संकाय सदस्य भी मौजूद रहे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की तरफ से डॉ० सपना वर्मा, डॉ० रागिनी सिंह एवं विवेक सिंह आदि की मौजूदगी में आर० आर० ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के छात्र/छात्राओं संकाय तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा 42 यूनिट रक्तदान किया गया । सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।