Getting your Trinity Audio player ready...
|
मास्टर एथलेटिक्स व हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताता कि 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 – 25 दिनांक 0 4 . 01 .2025 से 05.0 1.2025 ,वाराणसी में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में अनिल कुमार वर्मा , मंडलीय क्रीड़ा सचिव, लखनऊ मंडल लखनऊ ने प्रतिभाग किया तथा ऊंची कूद में स्वर्ण पदक एवं हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त कर लखनऊ मण्डल को गौरान्वित किया।डॉ.दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मण्डल ने उक्त जानकारी दी साथ मे इस उपलब्धि के लिए अनिल जी को बधाई भी दी।