Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई सभा प्रयाग की बैठक सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई सभा प्रयाग की एक आम सभा की बैठक संपन्न हुई।
नवनिर्वाचित पदाधिकारगढ़ का आम सभा ने अपना आशीर्वाद देकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से समाज के कार्य को करने का निर्देश दिया l श्री कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई सभा प्रयाग कीडगंज के संविधान में सारे अधिकार आमसभा में निहित होते हैं आमसभा ने समाज के हर पहलू पर विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से पदाधिकारियो का चुनाव किया जिसमें संरक्षक सहित पदाधिकारी व कार्यकारी का गठन किया गया इस गठन में क्रमश
सर्वसम्मति से संरक्षक हरिश्चंद्र गुप्ता , शिवकुमार गुप्ता, अर्जुन लाल गुप्ता , बिपिन बिहारी लाल गुप्ता,रंजीत गुप्ता का चयन हुआ ।
सभापति के रूप में अनूप गुप्ता, उपसभापति राजकुमार गुप्ता (मुन्ना), प्रधानमंत्री पुरुषोत्तम लाल गुप्ता, उप मंत्री गोविंद जी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता का चयन हुआ।
साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में आशीष गुप्ता, अजयकांत गुप्ता ,गुलशन गुप्ता,आकाश गुप्ता,संजय गुप्ता,अजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता का नाम सर्वसम्मति से चयनित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन गुप्ता के कुशल निर्देशन में किया गया और संचालन विपिन बिहारी गुप्ता के द्वारा किया गया।