Getting your Trinity Audio player ready...
|
*अयोध्या राम नगरी में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का हुआ शुभारंभ*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो चीफ) सुरेंद्र कुमार।आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई गई, यह दिन श्री राम के हर भक्त के लिए अनमोल और अविस्मरणीय है।
आप सभी को इस शुभ दिन की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं
यह उत्सव हमारे विश्वास, हमारी आस्था और वर्षों के संघर्ष का प्रतीक है, जो आज अपने मुकाम तक पहुँच चुका है। श्री राम लला का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे, यही हमारी कामना है। इस पावन अवसर पर अयोध्या में आयोजित विविध कार्यक्रमों में शामिल होकर, हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें। राम लला की पहली वर्षगांठ पर
रामलाल के स्वरूप में बनी वेदिका महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची, हुबहू प्रभु श्री राम की छवि को दर्शाते हुए वेदिका प्रभु राम बनी आज यानी 11 जनवरी को भगवान का प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव मनाया जा रहा है तीन दिवसीय यह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, इसके पहले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों का जमावड़ा रामनगरिया अयोध्या में लगा था इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी यानी आज 11 जनवरी को विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं यह आयोजन तीन दिवसीय होगा और रामनगरी अयोध्या को बंगाल से आए फूलों से सजाया गया है पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है।