राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने राजपाल को सौंपा ज्ञापन

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल, गैस तथा बिजली के दामों में लगातार हो रहे वृद्धि व गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज सहित कराने, बिजली बिल माफ करने, वर्तमान वर्ष में छात्रों का शुल्क माफ कराने की मांग को लेकर कृषि भवन में इकट्ठा होकर पैदल, मोटर साईकिल खींचते हुये तहसील सदर पहुँचकर तिकोनिया पार्क (हेमू कल्याणी) में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल राजभवन उ0प्र0 लखनऊ को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार सदर विजय सिंह को सौंपा।
रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में डीजल-पेट्रोल, गैस तथा बिजली के दामों में हुई बेतहासा वृद्धि से जनता एवं किसानों की दशा अत्यन्त सोचनीय होती जा रही है। कोरोना काल में जब लोग बेरोजगार हो गये हैं उस दौरान भी बढ़ी हुई, महंगाई के कारण आम जनमानस को जीवनयापन करना अत्यन्त कठिन हो गया है। लोग भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। वहीं गन्ना किसानों भुगतान बकाया होने से उनमें घोर निराशा व्याप्त है। वर्तमान सरकार की वादा खिलाफी के कारण किसाना वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इस सरकार में लोकतन्त्र खतरे में है। धरना के माध्यम से मांग किया है कि डीजल और पेट्रोल से राज्य सरकार को मिलने वाला टैक्स में कमी की जाय ताकि प्रदेश में महंगाई कम हो सके तथा गैस के दामों में हुई वृद्धि पर तत्काल रोक लगायी जाये ताकि उज्ज्वला योजना में गरीबों को भी गैस का सिलेण्डर दोबारा भराने का मौका मिल सके।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ0 शान्ती देवी एडवोकेट, मीडिया प्रभारी राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, राम नरायन रावत, विजय कुमार वर्मा, राम सुभावन वर्मा, करिया राम वर्मा, जगराम रावत, राम कुमार वर्मा, मयाराम, सचिन सिंह पटेल, विन्देश्वरी वर्मा, श्रीमती सिंगारी देवी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *