जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील केराकत स्थित अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी की तपोस्थली पर पहुंचकर बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दर्शन पूजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 13 जनवरी 2025 (सू0वि0)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील केराकत स्थित अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी की तपोस्थली पर पहुंचकर बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दर्शन पूजन किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा वहां उपस्थित वृद्धजन, गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इस पावन धरती पर आने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में पंजीकृत किसानों के सापेक्ष अभी फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति बहुत कम है जिसमें सभी के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री सहित शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में पात्रों का चयन करते हुए उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में नियमित रूप से साफ – सफाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि जनपद में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सहयोग करे,सभी लोग अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर पंजीयन अवश्य करा लें। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, थाना प्रभारी, अन्य अधिकारीगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *