Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में टेलीफोन डायरेक्टरी के प्रथम संस्करण 2021 का विमोचन किया गया। आगामी नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत कुलपति निर्मला एस. मौर्य जी के मार्गदर्शन व निर्देशन में टेलीफोन डायरेक्टरी संयोजक डॉ. रसिकेश ने कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य को विश्व विद्यालय के 35 वर्षों के इतिहास में पहली बार प्रकाशित टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक श्री वी एन सिंह , सहायक कुलसचिव श्रीमती बबिता , श्री अमृत लाल , श्री दीपक सिंह , ओ एस डी डॉ के एस तोमर , श्री लक्ष्मी प्रसाद मौर्य , पी आर ओ श्री अमित वत्स , डॉ सुरजीत कुमार , मीडिया प्रभारी व चीफ वार्डेन डॉ राजकुमार सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा की विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली के बारे में जानने के लिए दूरभाष निर्देशिका एक महत्वपूर्ण स्रोत है , इसके माध्यम से विभिन्न संकाय एवं विभागों के बारे में व उसमें कार्यरत अधिकारीगण , प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण की जानकारी उपलब्ध है। आज के दौर में संपर्क के विवरण अगर एक ही जगह सुलभ हो तो इससे कार्य में सरलता और सुगमता आ जाती है। कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार व परीक्षा नियंत्रक श्री वी एन सिंह ने भी टेलीफोन डायरेक्टरी के प्रकाशन पर कार्यदल को शुभकामनाएं दी और भविष्य में विश्व विद्यालय नए नए कीर्तिमान स्थापित करे जिससे ग्रामीण विकास व उच्च शिक्षा दोनों के लक्ष्य को नई शिक्षा नीति के अनुरूप पूर्वांचल विश्विद्यालय प्राप्त कर सके। अंत मे संयोजक डॉ रसिकेश ने माननीय कुलपति जी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार ज्ञापित किया और भविष्य में अगर कोई त्रुटि रह जाती है तो उसे सुधारने का पूरी ऊर्जा से प्रयास किया जाएगा।टेलीफोन डायरेक्टरी के प्रकाशन हेतु प्रायोजक महाविद्यालयों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। टेलीफोन डायरेक्टरी के विमोचन पर समस्त अधिकारी , प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने हर्ष जताया।