सर्वे में यूपी की जनता का बीजेपी पर विश्वास बरकरार, सीएम के रूप में योगी पहली पसंद

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या (राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों में अपनी दौड़ को गति प्रदान पर दी है।बहुजन समाज पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए कमर कस ली है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी में लगी है।2022 के चुनाव में नतीजे जो भी हों, लेकिन फिलहाल भाजपा के लिए सत्ता में वापसी उतनी चुनौतीपूर्ण नहीं नजर आ रही. न्यूज एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, स्वतंत्र एजेंसी मैटराइज न्यूज के उत्तर प्रदेश में कराए गए सर्वे में जनता ने भाजपा पर फिर विश्वास जताया है।जबकि मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ पहली पसंद बने हुए हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के कोविड प्रबंधन पर 45% लोगों ने संतुष्टि की मुहर लगाई है।विधानसभा चुनाव की सरगॢमयों के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 12 से 22 जुलाई के बीच कुल 37,500 लोगों के बीच कराए सर्वे में कोरोना की दूसरी लहर के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार की स्थिति का आकलन किया गया।इस सर्वे के अनुसार, अधिकांश ने योगी आदित्यनाथ सरकार में विश्वास व्यक्त करते हुए संदेश दिया कि अगर तुरंत विधानसभा चुनाव हो जाएं तो भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने में सफल होगी।2022 में विधानसभा चुनाव में मतदान का आधार के बारे में सबसे ज्यादा 22 फीसद लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार, दूसरे नंबर पर 12% जनता ने कहा कि सरकार के कामकाज के आधार पर वोट करेंगे, जबकि 10% लोग पार्टी के आधार पर वोट करेंगे।कामकाज के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ 46% मत के साथ सबसे ऊपर रहे, जबकि 28% ने मायावती को और 22% ने अखिलेश यादव को बेहतर मुख्यमंत्री बताया।सर्वे मे में ब्राह्मण वोटरों को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता को भी शामिल किया।परिणाम आया है कि अभी भी 64% ब्राह्मण भाजपा के साथ हैं. ब्राह्मणों की दूसरी पसंदीदा पार्टी बसपा, फिर कांग्रेस है, जबकि इस दौड़ में सपा सबसे पीछे है. दलित वोटरों के बीच बसपा 45% समर्थन के साथ सबसे आगे है,दूसरे नंबर पर 43% दलित वोटर भाजपा के साथ है।इसमें कहा गया है कि कोरोना के दौरान मई, 2021 में अगर विधानसभा चुनाव होते तो भाजपा को 178 से 182 सीटें ही मिलतीं, जबकि वोट मात्र 32%. सीएम योगी आदित्यनाथ के खुद ग्राउंड पर उतरने के बाद स्थितियां तेजी से बदली। अगर जुलाई के पहले हफ्ते में चुनाव होते तो भाजपा को 278 से 288 सीटें और 43% वोट मिलता, जो बहुमत है. इसी तरह महिला सुरक्षा ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार की साख बढ़ाई है. इस मुद्दे पर 52% लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया. 34% मायावती पर भरोसा करते हैं, जबकि अखिलेश को 12% ही वोट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *