Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)। जिले के थाना तारून अन्तर्गत पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र में अबैध कच्ची शराब बनाने व बेचने का कार्य थमने का नाम नही ले रहा है रामपुरभगन चौकी प्रभारी व आबकारी विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने का कार्य थमने का नाम नहीं ले रहा है डीआई जी व एसएसपी के लाख प्रयासो के बावजूद चौकी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है।सूत्र के मुताबिक क्षेत्र के परसावा महोला ,माहन मऊ भट्ठा ,हरिपुर जंगल सहित बराव गांव मे निषाद बस्ती के उत्तर
तरफ तालाब के निकट कई लोग अवैध कच्ची शराब बनाते व बेचते हैं उक्त गांव के संभ्रांत लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन सुबह के समय अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य शराब व्यवसायियों द्वारा किया जाता है और पूरे दिन बेचने का कार्य निरंतर चलता रहता है उक्त अडडो पर सुबह से देर रात तक नशेडियो काआना जाना लगा रहता है जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है गांव के संभ्रांत लोगों का यह भी कहना है कि अपने कारनामों के लिए मशहूर पुलिस व बीकापुर आबकारी इंस्पेक्टर आते हैं और शराब व्यवसायियों को पकड़ कर ले जाते हैं लेकिन लोगो के मुताबिक देव स्थान बाज बाबा के निकट ही धन उगाही करके छोड़ देते हैं जिससे शराब व्यवसायियों के हौसले बुलंद हैं।