Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरदोई। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के फिट इंडिया अभियान के तहत मंगलवार को पाली नगर स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में खेल शिक्षक अनिल कुमार यादव ने कालेज के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को फिट इंडिया मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें व्यायाम भी कराया। और उन्होंने बताया कि फिट इंडिया अभियान की शुरूआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई जिसका उद्देश्य लोगों में फिटनेस को लेकर जागरूकता लाना है।इसके लिये प्रत्येक भारतीय नागरिक को आधे घण्टे से 1 घण्टे का फिटनेस कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए।क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज हित में कार्य कर सकता है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही इसी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार यादव को लॉक डॉउन अवधि के अंतर्गत नियमित रूप से शारीरिक शिक्षा (पी0टी0 ,योग) आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीपी द्विवेदी ने कालेज प्रांगण में उपस्थित सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को फिटनेस के तहत प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियां करने के लिये प्रेरित किया।और साथ ही उन्होंने अपने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित खेलकूद ,व्यायाम, साइकिलिंग,जॉगिंग,रनिंग,योग शारीरिक कार्य आदि पर जोर दिया ताकि हम सभी स्वयं को और अपने समाज को फिट रख सकें।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई खेल -कूद को अपनाकर अभ्यास करना चाहिए ताकि शरीर बिलकुल फिट एवं स्वस्थ रहे।इस अवसर पर विद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा।