Getting your Trinity Audio player ready...
|
हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान
की लगभग एक करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
ब्यूरो चीफ आशुतोष चौधरी
गोरखपुर हरनही खजनी ।।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की संपत्ति कुर्क कर 36,38544 रुपये की कीमत की संपत्ति जब्त की।
जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करूणेश एवं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आज हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर अमरजीत चौहान की लाखों रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क कर जब्त की है। इधर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार होने वाली कार्रवाई से हिस्ट्रीशीटर एवं गैंगस्टर के आरोपितों में भी अफरा-तफरी मची हुई है। थाना बांसगांव की पुलिस ने गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर अमरजीत चौहान पुत्र मनराज चौहान निवासी रवतापार थाना बांसगांव पर कार्रवाई की। थाना बांसगांव की माल्हनपार चौकी क्षेत्र के ग्राम बढ़ैपुरवां में अमरजीत की पत्नी रम्भा देवी के नाम से खरीदी गई जमीन आराजी संख्या 170मि./0.097 हेक्टेयर खाते में रकबा 81.04 वर्गमीटर में दिनांक 31 नवंबर 2022 को खजनी माल्हनपार मुख्य मार्ग के किनारे विगत एक वर्ष के अंदर एक पक्का तीन मंजिला मकान दुकान का निर्माण कर उसमें रविता टावर किंग ब्रांड दुकान/शाॅपिंग माॅल खोला गया था। जिलाधिकारी द्वारा धारा 14(1) के तहत कुर्क की गई उपरोक्त संपत्ति के लिए धारा 14(3) के तहत तहसीलदार खजनी नरेन्द्र कुमार को अग्रीम आदेश तक के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है।
नायब तहसीलदार हरीश यादव के साथ पुलिस टीम में शामिल सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह सीओ बांसगांव दरवेश कुमार थानाध्यक्ष बांसगांव प्रेमपाल सिंह थानाध्यक्ष बेलघाट विकासनाथ एसआई धर्मवीर सिंह, नंदलाल यादव के साथ
एसपी साउथ के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर 36,38544 रूपये की अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की। आरोपित के खिलाफ षड़यंत्र,धोखाधड़ी, हेराफेरी, छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से संपत्ति अर्जित करने के एक मामले दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 316/2023 में भारतीय दण्ड विधान की धाराओं 406, 419, 420, 120बी, 411, 489 ख, 489ग तथा मुकदमा अपराध संख्या 441/2024 में धारा 2(बी)(1),2(बी)(X1), 3(1) तथा सहजनवां थाने में मुकदमा अपराध संख्या 456/2024 में बीएनएस की धाराओं 316(2), 351(2) में केस दर्ज है।
एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी एवं जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क कर जब्ती की कार्रवाई की गई है।