जिले के 39 केंद्रों पर 15347 परीक्षार्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, 1204 रहे अनुपस्थित

Getting your Trinity Audio player ready...

 

अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)जिले के 39 केंद्रों पर शुक्रवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 16551 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें से 15 हजार 347 ने परीक्षा दी जबकि 1204 अनुपस्थित रहे। पूरी परीक्षा कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी की निगरानी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुई। कुलपति, डीएम, एसएसपी ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा विश्वविद्यालय द्वारा हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध सात जनपदों के 147 केन्द्रों पर शुक्रवार को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में 52 हजार 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 3 हजार 869 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।अयोध्या जनपद के 39 केन्द्रों पर 15 हजार 347 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे, 1204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में अविवि के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह, डीएम अनुज झा, एसएसपी शैलेश पांडेय ने साकेत महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड प्रोटोकॉल में परीक्षा सुचिता के साथ शांति पूर्ण होती हुई पाई गई।विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी कुलसचिव उमानाथ एवं विश्वविद्यालय के नोडल समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के अनुपालन में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय द्वारा सात जनपदों में परीक्षा केन्द्रों की निगरानी केलिए उप नोडल अधिकारी,उप नोडल समन्वयक नियुक्त कएि गए थे।जिला प्रशासन द्वारा हर केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रट एवं केंद्र प्रतिनिधि, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में परीक्षा देकर निकले पूरा बाजार के परीक्षार्थी विभु पांडेय, सुनील मिश्र, शिवम वर्मा ने बताया कि तैयारी करने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कठिन नहीं थी। विशेष सोशल स्टडीज व हिंदी को लेकर आए प्रश्न सरल थे।उन्होने बताया कि परीक्षा कक्ष व प्रवेश द्वार पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा था। अयोध्या शहर की छात्रा रुचि, महक, निधि, सुमन, आकांक्षा व ममता ने कहा कि आशा अनुरूप प्रश्न पत्र रहा। लगभग सभी प्रश्न पढ़े हुए आए। विज्ञान, सामाजिक ज्ञान आदि के प्रश्न ठीक रहे। हमें उम्मीद है कि हम इस परीक्षा को पास कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *