Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में की गयी। इस बैठक में मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों ने भाग लिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के चार माह व्यतीत हो चुके है, सभी विभाग वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यो को पूर्ण करें। समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री जी तथा मुख्य सचिव जी द्वारा विडियो कांफे्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यो एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो की समीक्षा की जाती रहती है। विकास कार्यो में प्रदेश स्तर पर मण्डल चैथे स्थान पर है हमें और मेहनत के साथ इसको प्रथम स्थान पर लाने के लिए कड़े प्रयास करने है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी मण्डलीय अधिकारी बैठक में आने से पूर्व तथा रिपोर्ट को भेजने से पूर्व स्वयं देखना सुनिश्चित करें तथा रिपोर्ट को शासन द्वारा निर्धारित 73 बिन्दुओं के अनुसार निर्धारित प्रारूप पर ही लक्ष्य के सापेक्ष उसकी पूर्ति को अंकित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या के मुख्य मार्गो जिसमें सिंगारघाट से हनुमानगढ़ी की तरफ जाने वाले मार्गो आदि की स्वीकृति प्राप्त हुई है उसके लिए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आवश्यकतानुसार कार्य करें तथा जिलाधिकारी अयोध्या एवं मुझसे भी हस्ताक्षर कराकर शासन को रिपोर्ट भेजे। मण्डलायुक्त ने मण्डल के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने मण्डलीय कार्यो का जनपदों में जाकर निरीक्षण करें तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी निरीक्षण करने के निर्देश दिये। लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा में कहा कि मण्डल के सभी जनपदों में चेकडैम बनाने वाले कार्यो को मनरेगा से कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसलों में धान के अलावा उरद, मूंग आदि फसलों के उत्पादन पर जोर दिया जाय। लोक निर्माण विभाग के मण्डल स्तर पर 307 पुराने कार्य है इसको पूर्ण करते हुये इसकी रिपोर्ट अपने विभाग के साथ साथ अपने डीएम एवं कमिश्नर कार्यालय को भी भेजी जायें तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके है उसकी सूची भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने निराश्रित गौवंश के बेहतर रख रखाव के लिए स्थापित गौशालाओं में सेवादार की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी पशुओं का टीकाकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने तथा आयुष्मान कार्ड व गोल्डेन कार्ड बनवाने में गति लाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 4530 सामुदायिक शौचालय बनाये जाने है जिसमें केवल 57 शेष है उनको जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी कहा कि नये ग्राम प्रधानों द्वारा कार्य भार ग्रहण कर लिया गया है उनमें ग्राम निधि में 31 जुलाई 2021 तक कितनी धनराशि है, का विवरण प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि अयोध्या में विशिष्ट व्यक्तियों का आगमन होता रहता है तो समस्त अधिकारी अपने अपने विभागीय कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुये कृषि विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ 19 अगस्त 2021 को अपरान्ह 11 बजे विशेष समीक्षा बैठक कराये जाने के लिए कहा। मण्डलायुक्त द्वारा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग बन्धु की नियमित बैठक करने तथा पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द एनओसी जारी करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा कौशल विकास, कायाकल्प योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय पेयजल, खाद्य सुरक्षा आदि की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुये बताया कि मण्डल के बाराबंकी जनपद को छोड़कर अन्य सभी जनपदों ने लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। बाराबंकी जनपद में यह कार्य/सामूहिक विवाह का आयोजन नवम्बर माह में निर्धारित करते हुये पूरा किया जाय। आवश्यक रूप से शादी आदि की परम्पराओं का ध्यान रखा जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्यानिक मिशन एवं बागवानी को बढ़ावा देने तथा क्षेत्र में केला की खेती को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। मण्डलायुक्त द्वारा अभ्युदय, कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के गन्ना किसानों को शत प्रतिशत भुगतान करने की कार्यवाही इस माह तक पूरा किया जाय। शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि विद्यालयों को कोविड प्रोटोकाल के साथ खोलते हुये शिक्षा पर ध्यान दिया जाय तथा प्रेरणा ऐप पर शिक्षकों द्वारा अवकाश के आवेदन पत्रों को लम्बे समय तक निस्तारित न किया जाना गम्भीर विषय है। प्रेरणा ऐप पर शिक्षकों के आवेदन पत्रों को ससमय निस्तारित किया जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा के अतिरिक्त जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी अमेठी अरूण कुमार, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पाल सहित मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी डा0 अंकुर लाठर, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर घनश्याम मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अतुल वत्स के अलावा मण्डलीय मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशकगण, सहायक निदेशक एवं मण्डलीय अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।बैठक में संक्षिप्त विवरण संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा इस बैठक में उपनिदेशक संख्या श्रीमती मंजू अशोक, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।