Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)
एक ओर जहां भगवान श्री कृष्ण की पावन नगरी मथुरा में आज उनका जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।वही उसी कड़ी में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या भी इससे अछूता नहीं है।भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में सुबह से लेकर देर शाम तक मनाया जा रहा है।सभी लोग आज रात 12:00 बजे का इंतजार कर रहे है जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा।राम नगरी अयोध्या भी पूरी तैयारी में है और उनके जन्मोत्सव पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक भी मनाया जायेगा।वहीं इससे पूर्व राम नगरी अयोध्या में सभी मंदिरों को जहां एक ओर सजाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राम नगरी अयोध्या में स्थित चौक घंटाघर रिकाबगंज नियावा देवकाली अमानीगंज सहित अन्य प्रमुख बाजारों में मोर के पंख झालर सहित अन्य ऐसी चीजों को सजाया गया है और जहां पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ दिखी।जिसका उपयोग आज 12:00 बजे जन्माष्टमी के पर्व पर होना है।राम नगरी अयोध्या मैं शहर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जितने भी मंदिर है।वहां पर सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के भजन से आसपास का वातावरण भक्तों में हो रहा था। वही वहीं इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी थे।कुल मिलाकर इस समय जहां राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।वहीं इसी कड़ी में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देश पर प्रत्येक मंदिरों व अन्य स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं।जहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है।इस पर्व पर जहां एक ओर राम नगरी अयोध्या में स्थित सभी मंदिरों पर आसपास का वातावरण व भजनों से मंत्रमुग्ध हो रहा है।वहीं इसी कड़ी में राम नगरी अयोध्या में स्थित अधिकतर लोग अपने अपने छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण का बालपन रूप बनाकर बहुत ही आकर्षण कार्य करते दिखे।वहीं इसी कड़ी मे डीजीपी मुकुल गोयल ने जन्माष्टमी के त्योहार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती करने के साथ ही प्रभावी गश्त की भी व्यवस्था हुई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के संबंध में शनिवार को उन्होंने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था।उन्होंने कहा है कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिए गए निर्देशों का पालन करे और कराये। पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाए और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए तत्काल खंडन किया जाए।डीजीपी ने थानावार एवं खुफिया इनपुट के आधार पर सांप्रदायिक व शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने, छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती करने की भी हिदायत दी है।