Getting your Trinity Audio player ready...
|
500 से अधिक दुकान, 20 गाँव का मुख्य बाजार, इस बाजार में ना तो शौचालय हैं और ना ही कूड़ेदान।
जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर शहर के मल्हनी विधानसभा पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते यहां के लोग सुविधाओं के वंचित हैं। बिजली, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा लोगों की अहम जरूरत है। चिकित्सा व शिक्षा का हाल तो कुछ हद तक ठीक है पर बिजली व सड़क ने हमेशा मयूस किया है। गड्ढे में तब्दील मल्हनी बाजार के अतरौरा मोड से लपरी लिंक रोड सड़क बदहाली और पिछड़ेपन की गवाह हैं।
मल्हनी बाजार में छोटी बडी मिलाकर कुल 500 से अधिक दुकानें हैं, लगभग 20 गांव सटे हैं और प्रतिदिन 500 से अधिक लोग यहाॅ से खरीदारी करते है।लेकिन अभी तक यहां पर एक भी सामूहिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और ना तो बाजार में कुडा निस्तारण के लिए एक भी कूड़ा दान रखा गया है।
बाजार में शौचालय और कूड़ा दान ना होने के कारण पंजाब नेशनल बैंक के सामने इंटरलॉकिंग सड़क किनारे खुले मे लोग शौच कर रहे हैं और बाजार का कूड़ा फेंक रहे हैं इससे दुर्गंध ही नहीं बल्कि मवेशियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आए दिन भोजन की तलाश में मवेशी यहां आकर प्लास्टिक खा लेते हैं जिससे बाद में उनकी दर्दनाक मृत्यु हो जाती है। कचरे से निकलने वाली दुर्गंध ने बाजार वासियों का जीना मुहाल कर दिया है।कई बार बाजार वासियों ने कूड़ा निस्तारण और सामूहिक शौचालय के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई लेकिन परिणाम विफल रहा।
इतना ही नहीं मल्हनी बाजार में स्थित अफलेपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने भी प्लास्टिक का अंबार लगा है। चारों तरफ प्लास्टिक ही नजर आ रहे हैं।लेकिन इनकी खबर लेने वाला कोई नहीं, लोग यहां आते है चुपचाप कूड़ा कचरा फेंक कर चले जाते हैं उन्हें रोक टोक करने के लिए यहां कोई नहीं।
मलेरिया,टाइफाइड,डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारी से यहां के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं।दिन प्रतिदिन संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।अगर समय रहते बाजार में सामूहिक शौचालय और कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं हो पाई तो आसपास के क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।अगर समय रहते प्रशासन की तरफ से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो संक्रामक बीमारी के साथ-साथ,वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बुरी तरह से प्रभावित होगा।
बाजार वासियों का दर्द
अतरौरा मोड(मल्हनी बाजार) से लपरी लिंक रोड का हाल बेहाल है। कई वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक ना तो सड़क की मरम्मत हुई और ना ही नवीनीकरण हो पाया सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे,उखडे गिट्टी मे लोग गिरकर प्रतिदिन घायल हो रहे,सडक पर चल रहे वाहन भी खटारा हो गए हैं जो किसी भी समय बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। हमने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।सरकार को इस सड़क पर अवश्य ध्यान देना चाहिए और सडक को जल्द गड्ढा मुक्त करना चाहिए।
संक्रामक बीमारियों का भय
बाजार में प्लास्टिक का अंबार गजा हुआ है।प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।फल सब्जी मिठाई बेचने वाले दुकानदार इसका प्रयोग खूब धड़ल्ले से कर रहे हैं।कुछ दिन पहले सरकार की कड़ी प्रक्रिया अपनाने के बाद इसका उपयोग हद तक कम कर दी गई थी लेकिन जैसे-जैसे प्रशासन सुस्त होता गया वैसे वैसे प्लास्टिक की बिक्री फिर तेज हो गई।मल्हनी बाजार पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है और कई गांव से जुड़ा हुआ है कई गांव के लोग यहां अपनी छोटी बड़ी दुकान खोल रखे हैं ।लेकिन ना तो यहां कूड़ा निस्तारण के लिए कोई सुविधा और ना ही कोई सामूहिक शौचालय बना है जिसके कारण बाजार में जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है और इसके दुर्गंध से जनता बेहाल है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।