Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुदौली-अयोध्या। जिले के रुदौली तहसील के सुनबा गांव में आदि गंगा गोमती तट पर स्थित मां श्री कामाख्या देवी मंदिर परिसर में विगत एक वर्ष से श्रीसीताराम राम नाम जप संकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा जिसके एक वर्ष पूरे होने पर सोमवार एक नवंबर को कार्यक्रम के आयोजक व मां श्री कामाख्या देवी मंदिर के मुख्य पुजारी बृजकिशोर मिश्र द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे का आरंभ सुबह पांच बजे से हो गया जब पुजारी जी से बात की गई कि भंडारा कब तक चलेगा तो उनका जवाब था कि जब तक मां की इच्छा होगी तब तक चलता रहेगा। और मां की इच्छा भी थी की मेरा कोई भक्त प्रसाद ग्रहण से वंचित न रहे तभी तो प्रात: पांच बजे से रात 11 बजे तक भंडारा 16 घंटे लगातार चलता रहा। सीताराम नाम संकीर्तन जप में जहां भक्तों का अनमोल योगदान रहता है वहीं भंडारे में भी भक्तों का योगदान बेहद सराहनीय रहा। भंडारा समापन के बाद आसपास के गांवों में भी प्रसाद वितरण किया गया।प्रसाद वितरण कार्य भी भक्तों द्वारा आधीरात तक किया जाता रहा। अनुमान भी लगा पाना कठिन हो गया है कि भंडारे में कितने भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सबसे बड़ी बात तो यह कि दूसरे दिन भी देखा गया बहुत प्रसाद बचा रहा। रात्रि में विशाल जवाबी कीर्तन का भी आयोजन हुआ। जिसमें श्रीमती क्रांतिमाला (कानपुर) व सुशील दिनकर जी के मध्य रात भर बेहद रोचक व कड़ा मुकाबला रहा। दोनों कलाकारों ने श्रोताओं का मन ज्ञान बांट कर मोह लिया। वैसे बृजकिशोर मिश्र मां के मंदिर के करीब 20 साल से मुख्य पुजारी हैं और जब से श्री मिश्र यहां के पुजारी बने हैं तबसे यहां अक्सर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं कभी श्रीमद भागवत कथा का संगीतमई कार्यक्रम तो कभी संगीत मई श्रीराम कथा तो कभी देवी भागवत कथा तो कभी सहस्त्र चंडी महायज्ञ आदि समेत तमाम धार्मिक कार्यक्रम इस स्थान पर पुजारी श्री बृजकिशोर मिश्र की देन है सभी कार्यक्रमों में आचार्य मनोज कुमार मिश्र जी का भी अपूरणीय योगदान रहता है आचार्य जी भी विद्वान कर्मकांडी ब्राम्हण हैं वे धार्मिक कार्यक्रमों हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। फिलहाल दोनों बिप्र बधाई के पात्र हैं।