शराब पिलाकर जमीन गिरवी लेने वालों की शिकायत एसडीएम से

Getting your Trinity Audio player ready...
रूदौली-अयोध्या।  तहसील क्षेत्र के एक गांव में अराजकतत्वों द्वारा शराब पिलाकर जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पासिन पुरवा मजरे खण्डपिपरा गांव का है।जहां के निवासी राम खेलावन पुत्र बलकरन ने उपजिलाधिकारी रुदौली को शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र को गांव के ही अमरनाथ व रामनाथ पुत्रगण बेकरू,राम कुशल पुत्र भूलावन व भगेलू पुत्र राम खेलावन शराब पिलाकर गांव के अमरनाथ व रामनाथ पुत्र गढ़ बेकारु,रामकुशल पुत्र भुलावन ने भगेलू पुत्र खेलावन को शराब पिलाकर खेलावन के नाम की अराज़ी 1बीघा खेत को प्रदीप कुमार पुत्र शत्रोहन ने मुबलिग 22300 ₹ में उक्त सभी लोगों ने गिरवी रखकर साथ शराब पीकर कुल धन राशि हजम कर लिया है।जब भुक्त भोगी अपने खेत में सरसो बोने गया तब उक्त  विपक्षियों ने मना किया और कहा कि यह खेत गिरवी है।हमने तुम्हारे बेटे को पैसा देकर यह 1 बीघा खेत गिरवी रखा है।भुक्त होगी राम खेलावन ने सरसो खेत में बो दिया लेकिन जब सरसो की फसल जम आई तब उक्त लोगों  ने बोई हुई और खेत मे जामी हुई फसल को जोतवा कर नष्ट करके उसी खेत में पुनः सरसो बो दिया।प्रार्थी ने जब उक्त खेत में सरसों को बोने से मना किया तो विपक्षी गणों ने प्रार्थी को ऐलानिया तौर पर धमकी देते हुए कहा कि यहां से चले जाओ वरना जान से हाथ धो लोगे।प्रार्थी ने किसी तरह से जान बचाते हुए उक्त प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी रुदौली को शिकायती पत्र देकर उपरोक्त विपक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।इस प्रकरण के सम्बंध में एसडीएम स्वप्नील यादव ने बताया कि पटरंगा पुलिस को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *