राम नगरी अयोध्या मे मंदिर परिसर के 70 एकड़ के मास्टर प्लान पर हुई चर्चा

Getting your Trinity Audio player ready...

 

अयोध्या।(अमित कुमार मणि त्रिपाठी बीकापुर संवाददाता)श्रीराममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई। बैठक के पहले दिन मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की।सूत्र के मुताबिक इस मौके पर इंजीनियरों ने वर्तमान प्रगति से उन्हें अवगत कराया। समयबद्ध तरीके से काम हो इस पर जोर रहा।इसके साथ ही साथ 70 एकड़ के मास्टर प्लान पर भी चर्चा हुई।वही इस मौके पर मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र ने मंदिर निर्माण के साथ-साथ परिसर के विकास की भावी योजनाओं पर भी मंथन किया। ट्रस्ट राममंदिर निर्माण के समानांतर ही मंदिर परिसर में भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने का खाका खींच रहा है।इस बैठक के बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह रूटीन बैठक है जो हर माह होती है।इस बैठक के पहले दिन इंजीनियरों ने अब तक हुए कार्योँ की प्रगति रिपोर्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। सर्दी के मौसम में किस तरह काम की गति बरकरार रखी जाए इसको लेकर चर्चा हुई है। लक्ष्य है कि मंदिर निर्माण के समानांतर ही परिसर में भक्तों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जाएं, इसका खाका तैयार किया जा रहा है।70 एकड़ का लैंड स्केप कैसा होगा। कहां-कहां पौधरोपण किया जाना है इसकी रूपरेखा बनी है। मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, शौचालय आदि को लेकर भी चर्चा की गई।यात्रियों के सामानों को सुरक्षित रखने के लिए अमानती घर कितने और परिसर में कहां बनाए जाएंगे चर्चा हुई।परिसर को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर है।वही राममंदिर निर्माण के लिए रॉफ्ट का काम पूरा होते ही पत्थरों की आवश्यकता होगी इसलिए पत्थरों की आपूर्ति को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ है। चंपत राय ने बताया कि राजस्थान से पत्थरों के आपूर्ति में अब कोई समस्या नहीं है। जनवरी माह से इनकी आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी।इस बैठक में ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र, महंत दिनेंद्र दास, बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित एलएंडटी, टाटा व ट्रस्ट के इंजीनियर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *