सपा छात्रसभा ने टीईटी अभ्यार्थियों के लिए मांगी आर्थिक सहायता

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता)
प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित टी0ई0टी0 परीक्षा 2021 का रद्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की साजिश कर रही है।जिसे समाजवादी पार्टी का नौजवान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।यह बातें युवजनसभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते समय कहीं।मुलायम यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शोएब खान ने कहा कि हम सरकार से 15 दिन के अन्दर निष्पक्ष परीक्षा एवं सभी परीक्षार्थियों को उचित आर्थिक मदद देने की मांग करते हैं। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है तथा पढ़े-लिखे नौजवानों का हक मार रही है।छात्रसभा महानगर अध्यक्ष शिवांशु तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल धु्रवीकरण की राजनीति कर रही है। उसे छात्रों एवं नौजवानों के हित से कोई लेना-देना नहीं है।समाजवादी युवा फ्रण्टल संगठन द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन देते समय सभी पदाधिकारियों ने कहीं। इस मौके पर राशिद जमील, अवधेश गोस्वामी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अजय यादव, संजय यादव, सुमित रावत, मनीष आर्या, प्रभाकर यादव, संजय यादव, हिमांशु यादव, मुकेश यादव, अनुभव रावत, महमूद खान, डा0 के0पी0 चौधरी, ईशा कुरैशी, जुनैद खान, सूर्यभान यादव, अरूण कुमार, विकास यादव, बब्लू बीडीसी, सज्जाद अली आदि लोग मौजूद रहे। यूपी टेट परीक्षा में गिरफ्तार तीन सॉल्वर भेजे गए जेल, वहीं  जनपद में टीईटी की देने आए तीन सॉल्वरों को गिरफ्तारी के दूसरे दिन जेल भेज दिया गया। तीनों-अलग-अलग जिले के निवासी हैं।नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट के समक्ष पेश किया। सीजीएम ने आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि रविवार को टेट के दौरान एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य जिले में सक्रिय हैं। टीम ने उसरू के एक कॉलेज से तीनों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनकी पहचान अंबेडकरनगर निवासी रमेश कुमार गुप्ता, मैनपुर निवासी महेश चंद्र व सुल्तानपुर निवासी संदीप वर्मा के रूप में हुई।तीनों किसी दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए थे। थाना कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धारा 419, 420, 467, 468 व 68 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए सोमवार को सीजेएम के समक्ष पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेजने का आदेश दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *