उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन द्वारा जारी तहसील तिकोनिया पार्क में पांचवें दिन धरना

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(अमित कुमार मणि त्रिपाठी बीकापुर संवाददाता)।उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन द्वारा जारी तहसील तिकोनिया पार्क में पांचवें दिन धरना स्थल पर सभा करने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय तक मार्च कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल रही तैनात आंदोलन की बढ़ती दिशा को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना दिखा।इस कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड रामकुमार सुमन के क्रांतिकारी गीत के साथ हुई।इस कार्यक्रम का नेतृत्व कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी कामरेड बीपत राम चौहान कामरेड नंदकुमार कामरेड सियाराम के नेतृत्व में हुआ।इस मौके पर सभी झंडे डंडे से लैस रहे।वही जिला अध्यक्ष कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि मार्च में ज्ञापन लेने के साथ नगर मजिस्ट्रेट व कोतवाली नगर के कोतवाल महोदय से हुई वार्ता के दौरान यह तय हुआ कि आंदोलनकारी पीड़ित पवन कुमार को स्थानीय पुलिस हैरान व परेशान नहीं करेगी पवन कुमार की तरफ से भी एफ आई आर दर्ज कर ली गई है अब दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज हो गया है मुकदमा विवेचना के दौरान किसी भी तरह से स्थानीय पुलिस प्रताड़ित नहीं करेगी पीड़ित पवन को न्याय मिलेगा इस वार्ता पर यह तय हुआ कि धरना स्थगित किया जाएगा किंतु समाप्त नहीं किया जाएगा पूर्व शर्तों के आधार पर शब्द की सही रहेगा तो धरना पुनः नहीं होगा यदि किसी भी प्रकार से स्थानीय पुलिस द्वारा पुनः प्रसारित करने की कोशिश की गई तो अब जिला कमेटी स्वयं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय थाने की होगी और अगला आंदोलन थाने पर ही होगा लेकिन प्रशासन सही तरीके से न्याय करने में सफल रहेगा तो संगठन उन का तहे दिल से स्वागत करेगा।अखिलेश चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गरीबों मजदूरों को न्याय मिलना आसान नहीं उन्होंने आवाहन किया है कि एकता बनाकर रहने से ही कुछ हासिल किया जा सकता है बगैर एकता का कुछ भी संभव नहीं है इसलिए संगठन को मजबूत करें और गांव-गांव में संगठन की टीम बनावे और एक विशाल संगठन तैयार करते हुए अपनी समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा कराने में सफल हो सकते हैं।  जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि आने वाले समय में यदि ऐसा ही रहा तो गरीबों मजदूरों के हाथों से सब कुछछीन जाएगा और हमारे हक और अधिकार भी हमसे वापस ले लिए जाएंगे आज जरूरत है कि हम सभी गरीब मजदूर लामबंद होकर अपने हक और अधिकार के लिए मजबूती के साथ खड़े हो।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत शुक्ला पवन कुमार आसाराम जगजीवन सरोज पति राजी रामावती पाटन दी शीला देवी कृष्णा देवी सावित्री देवी दीपा ममता चिंता देवी भानमती इंद्रावती सुर मना अम्तुल निशा ताहिरा बानो सूर सती ओम प्रकाश सुशीला देवी सुनीता श्रीमती अंजू भारती सुदामा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *