चुनाव प्रेक्षक ने किया रुदौली विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(सरवन कुमार नगर संवाददाता)  जिले के रुदौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का रविवार को चुनाव प्रेक्षक ने औचक निरीक्षण किया।इस समय
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी चुनाव प्रेक्षक ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र की साफ सफाई,मतदान केंद्र के अंदर मतदान संबंधी आवश्यक चीजों का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उन्होंने विधानसभा के बूथों की संख्या,संवेदनशील,अतिसंवेदनशील बूथ व अमेठी के बॉडर के बूथ रेछ व मतदाताओं की संख्या के बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली एसपी तिवारी से जानकारी ली।रुदौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मत्था नेवादा,प्राथमिक विद्यालय बनमऊ,प्राथमिक विद्यालय उमापुर,प्राथमिक विद्यालय बाबाबाजार,उच्च प्राथमिक विद्यालय रेछ,प्राथमिक विद्यालय मीरमऊ सहित अन्य बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया।मतदान केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था सहित परिसर में बने शौचालय का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली एसपी तिवारी,एसओ मवई सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *