वाराणसी: गोली चलने की फर्जी सूचना से हलाकान हुई खाकी, महिला ने मोबाइल कर लिया बंद

Getting your Trinity Audio player ready...

वाराणसी फर्जी सूचनाओं से शुक्रवार को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस महकमा नाहक परेशान रहा। सूचनाओं पर सक्रिय हुई पुलिस घंटों की तफ्तीश की मगर हाथ कुछ नहीं मिला और बैरंग वापस होना पड़ा। लंका थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी के लेन नंबर 7 निवासी राधिका यादव नामक महिला ने कंट्रोल रूम को फोनकर गोली मारकर हत्या करने की सूचना दी।

पुलिस कंट्रोल से गोली चलने की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार लंका पुलिस के साथ आननफानन कृष्णा नगर पहुंचे। उक्त नंबर पर कॉल किया तो वो बंद मिला। घंटों मशक्कत के बाद भी कुछ पता नहीं चला। इधर, भारी पुलिस फोर्स देख कॉलोनी के लोग घर से बाहर और छत पर चढ़कर देखने लगे।

मुहल्ले के लोगों ने भी गोली चलने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम को उसी नंबर से पहले रमेश नामक व्यक्ति ने घर में चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई मिला ही नहीं।
फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
कुछ ही देर बाद उसी नंबर से राधिका नामक महिला ने कंट्रोल रूम को फोनकर घर में गोली मारकर हत्या करने सूचना दी। इसके बाद उसने अपने नंबर को बंद कर लिया। कहा कि सर्विलांस से नंबर का पता लगाकर फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *