Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर जिले में जिन मतदाताओं के पास वोटर पर्ची नहीं पहुंची, वे निर्वाचन आयोग के विशेष एप वोटर हेल्पलाइन के जरिये अपने बूथ, भाग संख्या और क्रमांक आदि की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर से इस एप को इंस्टाल कर सकते हैं। इसकी मदद से कोई भी मतदाता एपिक नंबर यानी वोटर कार्ड के नंबर या फिर संबंधित मतदाता का पूरा विवरण दर्ज कर जानकारी हासिल कर सकता है।
जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी मंगलवार तक तमाम मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची नहीं पहुंच सकी। डीएम की चेतावनी के बाद पिछले तीन-चार दिन से मतदाता पर्ची के वितरण कार्य की रफ्तार तो बढ़ी, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को पर्ची मिली नहीं।
दरअसल, मतदाता पर्ची, वोट देने का आधार नहीं है, मगर एक सामान्य मतदाता को इससे काफी सहूलियत मिल जाती है। इस पर्ची के माध्यम से उसे यह जानकारी मिल जाती है कि उसका बूथ कौन और कहां है। साथ ही यह भी पता लग जाता है कि उस बूथ की मतदाता सूची में कौन सी भाग संख्या में कितने क्रमांक पर उसका व उसके परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज है।
यानी मतदाता यह आश्वस्त हो जाता है कि उसे बूथ पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। जिसके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है, उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे मोबाइल फोन पर वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये अपने परिवार के सभी मतदाता सदस्यों के बारे में जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।