Getting your Trinity Audio player ready...
|
मीरगंज। सेमरी के जंघई निवासी एमबीबीएस का छात्र सकुशल घर वापस आ गया उसके घर पहुचते ही परिजन खुश हो गये।
मीरगंज के सेमरी के जंघई निवासी अशोक कुमार उमरवैश्य का बेटा विशाल उमरवैश्य एमबीबीएस की पढाई के लिए 10 अक्टूबर 2018 को युक्रेन गया था। इन दिनों रुस द्वारा उक्रेन पर हमला के बाद काफी छात्र वहा फंसे थे। उसी मे जंघई विशाल भी था आज वह जंघई पहुच गया उसके घर पहुचने पर परिजनो मे खुशी है माता आशा देवी का खुशी का ठिकाना नही है वह काफी दिन से परेशान थी। विशाल ने बताया की 24 फरवरी को जब धमाका हुआ तो तोहर बिल्डिंग के नीचे बंकर मे छुप कर वह साथियों सहीत रह रहा था युनिवर्सिटी ने कोई मदद नही की युनिवर्सिटी ने कहा जब एम्बेन्सी ने बोला था तब क्यो नही गये उन्होंने कहा की वह उक्रेन से रोमानिया तक अपने खर्चे से पहुचा फिर वहा से भारत सरकार द्वारा एअर इण्डिया की एअर लाइन्स ले दिल्ली ले आया उसके बाद यूपी सरकार ने प्रयागराज तक पहुचवाया जहा से वह घर पहुच पाया।