साथी के निलंबन पर जेई कर्मियो में रोष,बहाल न होने पर करेंगे आंदोलन

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(डा.अजय तिवारी जिला संवाददाता अयोध्या ) गत दिनों डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में जेई पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर साथी कर्मचारियों में उबाल आ गया है। उन्होंने जेई अजय कुमार शुक्ल को बलि का बकरा बनाए जाने की बात कहते हुए चेतावनी दी है।इन कर्मियो ने कहा कि अगर तत्काल बहाली न की गई तो हम आचार संहिता समाप्त होने के बाद आंदोलन के लिए विवश होंगे। दरअसल, तहसील रोड स्थित डीएम आवास के बाहर 48 घंटों में बोर्ड का तीन बार बदला गया। भगवा रंग के बोर्ड को पहले हरा किया। फिर हरे से लाल और अंतत: पीडब्ल्यूडी के जेई अजय कुमार शुक्ल को निलंबित करते हुए बोर्ड के रंग को फिर से भगवा कर दिया था। इसके बाद जेई अजय कुमार शुक्ल के समर्थन में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लामबंद हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता को पत्र लिखकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में अधिकारियों ने अपने आप को बचाने के लिए जेई अजय शुक्ला को जिम्मेदार ठहरा दिया। यह भी संज्ञान में लेने की जहमत नहीं ली गई कि आखिर बिना किसी अधिकारी के निर्देश मिले ही जेई ने बोर्ड का रंग तो नहीं बदलवाया। निर्देश देने वाले अधिकारी को बचाने के लिए जेई को निलंबित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की अयोध्या मण्डल इकाई के क्षेत्रीय महामंत्री राम अनुज मौर्य ने कहा कि यदि जेई को तत्काल बहाल नहीं किया जाता है तो हम आचार संहिता समाप्त होने के बाद आन्दोलन के लिए विवश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *