Getting your Trinity Audio player ready...
|
लता जी के गीतों को सुनकर श्रोता गण झूम उठे अभिभावकों ने बच्चों की प्रशंसा
पत्रकार आर एल पाण्डेय
लखनऊ।
लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज सूर्य नगर राजाजीपुरम में प्रबंधक अवधेश सिंह ने लता मंगेशकर के चित्र का अनावरण किया। बच्चों ने लता जी के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लता जी के गीतों को सुनकर श्रोता गण झूम उठे अभिभावकों ने बच्चों की प्रशंसा की अतिथियों ने पारितोषिक देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों और माताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी की उत्तर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी पूजा शुक्ला, विद्यालय प्रबंधक अवधेश सिंह, विद्यालय के चेयरमैन एवं मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव डॉक्टर अमित सिंह, सीबीएसई बोर्ड बाराबंकी जिले के कोऑर्डिनेटर आर पी सिंह ,पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय सूर्य नगर राजाजीपुरम के प्रोफेसर बी बी सिंह ,प्रिंसिपल श्रीमती वेनिका शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं उनकी माताओं एवं अभिभावकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक एवं समाजसेवी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।