Getting your Trinity Audio player ready...
|
” राष्ट्रीय सेवा योजना” तिलकधारी महिला महाविद्यालय जौनपुर में विशेष शिविर के आज तीसरे दिन सरस्वती वंदन एवं पीटी करने के पश्चात तीनों इकाइयों की स्वयंसेवीकायें अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण पर सामूहिक रूप से एक रैली निकाली !इस रैली को महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ डी.आर .सिंह एवं प्राचार्य डॉ वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया! यह रैली महाविद्यालय से निकलकर लाइन बाजार से होते हुए पुलिस लाइन व वाजिदपुर दक्षिणी टीडी कॉलेज का भ्रमण करते हुए महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई इस रैली में स्वयं सेविकाओं द्वारा विभिन्न स्लोगन “कन्या संतान बचानी है भ्रूण हत्या मितानी है “!”मानवता पर दाग न लगाओ बेटा बेटी का भेद मिटाओ “के द्वारा लोगों को जागरूक किया आज के बौद्धिक सत्र में श्रीमती शकुंतला शुक्ला जी वरिष्ठ अधिवक्ता लोक अदालत की सदस्य कलेक्ट्री कचहरी रही उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी स्वयं सेविकाओं का जमकर उत्साह वर्धन किया और शिविर की जमकर सराहना की !उन्होंने कहा कि जब एक बालक पढ़ता है तो एक व्यक्ति पढ़ता है लेकिन जब एक बेटी पढ़ती है तो पूरा समाज राष्ट्र परिवार आगे बढ़ता है !स्वयं सेविकाओं से राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बोली “हर पल की मेहनत को काम से जुड़ेंगे पूजा भी यही होगी जब आराम को छोड़ेंगे “जीवन में हमेशा धर्म को धारण करना चाहिए !आए हुए अतिथि का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शालिनी सिंह ने धन्यवाद डॉक्टर पूनम सिंह ने तथा संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री ने किया! स्वयं सेविका नेहा मीनाक्षी शाहिदा सानिया रितिका ने रंगारंग कार्यक्रम से अतिथि का मन मोह लिया!!!