Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर: जनपद के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार रहे अशोक सिंह ने मड़ियाहूं के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा है कि अंततः मड़ियाहूं के विकास के लिए संघर्ष ही मेरा उद्देश्य है। अशोक सिंह ने अपनी हार के बावजूद संकल्प लिया है कि वह मड़ियाहूं की जनता की सेवा हमेशा की तरह लगातार करते रहेंगे। और यहीं से उनके लिए लड़ते रहेंगे। अशोक सिंह का कहना है कि यह मेरी मातृभूमि है हर परिस्थिति में यहां के लोगों के लिए मैं काम करता रहूंगा। चुनाव में जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया या जिन्होंने मुझे आशीर्वाद नहीं दिया मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं, और वचन देता हूं कि इस धरती के विकास के लिए अपना तन मन धन लगाता रहूंगा। चुनाव आते हैं चले जाते हैं , हार जीत होती रहती है । लेकिन मैं यहां के लिए कर्मठ जनसेवी के रूप से हर वर्ग हर समाज के लिए हमेशा की तरह काम करता रहूंगा। हर किसी आम और खास लोगों के लिए मेरा संपर्क नंबर 91670 75994 हमेशा उपलब्ध रहेगा। यहां की जनता का जीवन स्तर ऊंचा उठाना ही मेरा संकल्प है।