Getting your Trinity Audio player ready...
|
बागपत, उत्तर प्रदेश।
पत्रकार विवेक जैन।
कस्बा खेकड़ा के जैन कॉलेज रोड पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इंद्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक अजय चौधरी, निदेशक अक्षय चौधरी व प्रधानाचार्य मेघना दहिया ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके की।
इससे पूर्व प्रीति आर्य के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अध्यापकों व प्रबंध समिति के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहूतियां डाली। अभिभावकों के स्वागत में संगीत अध्यापक नीलकंठ अधिकारी के नेतृत्व में बच्चो ने स्वागत गीत तथा अंकित वेद के नेतृत्व में बच्चो द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मेघना दहिया द्वारा अभिभावकों के समक्ष विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं को विस्तार से बताया तथा अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि इंद्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल खेकड़ा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में किसी तरह की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अमित शर्मा, कोऑर्डिनेटर वरुण शर्मा, दीपक तोमर, कला अध्यापक सुमित शर्मा , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अरविन्द कुमार, विमल मिश्रा, सुबोध राय, प्रशांत शर्मा, प्रियंका भटनागर, कृष्णा अधिकारी, हेमा जोशी, डॉली चौधरी, मोना यादव, आकांक्षा जैन, हर्षा वर्मा, शगुन भारद्वाज, अभिलाषा,श्रद्धा आदि उपस्थित थे I