आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। संबंधित अधिकारीय निगरानी समितियों को करें सक्रिय। जिलाधिकारी जौनपुर

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

जौनपुर

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं एस०पी०आर०ए० की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं शब्बेबारात के त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। शांति समित के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारीगण को कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें।जिलाधिकारी ने समिति के सदस्य से अनुरोध किया कि अगर कही कच्ची अवैध शराब बेचने की जानकारी हो तो उसकी सूचना अवश्य दें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की अवैध शराब बिकने न पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय करें। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रशासन की बात लोगो तक पहुचाये। कोई भी अराजकत्तत्व त्यौहार में विघ्न न डालने पाए। जिलाधिकारी ने सी०आर०ओ० को कहा कि होली के दिन कंट्रोल रूम बना दिया जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच कराई जाए।
एस०पी०आर०ए० ने सभी से अपील की कि त्योहारों में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने दिया जाए, त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा अगर धार्मिक भावना आदि पर भड़काऊ शब्द का इस्तेमाल किया जाये तो हमे अवगत कराएं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने की बधाई दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, ई०ओ० नगर पालिका एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *