Getting your Trinity Audio player ready...
|
सतहरिया| स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत् सरकार स्वच्छता के प्रति अति गंभीर है|वहीं दूसरी ओर सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में जगह जगह कूड़ों का अंबार लगा हुआ है|आवासीय क्षेत्र में नियमित रूप से कूड़ों का उठान भी नही होता है|जब इस संबंध में सीडा प्राधिकरण के जिम्मेदारों से बात करना चहा तो वे कुछ बोलने को तैयार नही होते है|आवासीय सहित जगह जगह पर कूड़ों का ढ़ेर लगने से आने जाने में राहगीरों को दुर्गंध का शिकार होना पड़ता है तो वहीं संक्रामक बीमारी फैलाने की हमेशा अंदेशा बना रहता है|जानवर भी कूड़ों को सूंघ व खा कर बीमार होते रहते है|कालोनी के लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क वसूलने के बाद भी औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में साफ साफई के प्रति जिम्मेदार पूरी तरह उदासीन है|आवासीय क्षेत्र में कूड़ा एकत्र करने के लिए पर्याप्त डस्टबिन नही लगाएं गए है|इसके कारण कूड़ा करकट जगह जगह सड़क पर बिखरे रहता है|सीडा विकास समिति के अध्यक्ष शिवा जी सिह का आरोप है कि सीडा द्वारा मेंटनेंस शुल्क के नाम पर लाखों रूपए वसूल किया जाता है|लेकिन यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नगण्य है|उद्यमियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त डस्टबिन लगाए जाएं तथा साफ सफाई की व्यवस्था की मुकम्मल इंतजाम किया जाए |