Getting your Trinity Audio player ready...
|
सिंगरामऊ।रंगों का त्योहार होली 18 मार्च को मनाया जाएगा। होली में कुछ ही दिन समय बचा है। ऐसे में होली की मस्ती शुरू हो गई है। होली को देखते हुए बाजार सहित आस पास के इलाकों में रंगों और पिचकारियों की दुकानें सज गई है। दुकानों पर कार्टून कैरेक्टर्स से लेकर टैंक व अन्य तरह की पिचकारियां बाजार में आकर्षण का केंद्र हैं।होली का उत्साह अब दिखने लगा है। चुनाव के बाद लोगों का उल्लास और बढ़ गया है। इसको देखते हुए जगह जगह दुकानें सजने लगी है। सिंगरामऊ, लालगंज, बहरीपुर बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकानें सजी है। यहां लोगों की भीड़ भी जुटने लगी है। दुकानों पर रंग गुलाल के साथ ही मुखौटे सजे हैं। बच्चों को ध्यान मे रखते हुए खास तरह के पिचकारी, अबीर और गुलाल सजे हैं। बच्चों में कार्टून कैरेक्टर्स वाले पिचकारियों की डिमांड ज्यादा है। मोटू और पतलू, छोटा भीम, नोबिता, डोरेमोन आदि कार्टून कैरेक्टर वाले
पिचकारियों की डिमांड अधिक है। दुकानदार मनोज ने बताया कि होली के सामान पर महंगाई का असर है। अबीर, गुलाल, पिचकारियां, मुखौटे आदि पिछले वर्ष के मुुकाबले बीस प्रतिशत महंगा हुआ है। बावजूद इसके खरीदार सामने आ रहे हैं। वहीं रंग अबीर की दुकान सजाए लल्लू ने बताया कि पानी में घोलने के कई तरह के कार्टून कैरेक्टर्स वाले पिचकारी उपलब्ध है। वहीं इस वर्ष हर्बल रंगों की डिमांड अधिक है।