Getting your Trinity Audio player ready...
|
बदलापुर| माध्यमिक शिक्षा परिषद की इलाहाबाद बोर्ड की 24 मार्च से होने वाली परीक्षा को लेकर कालेज प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है! सल्तनत बहादुर इन्टरकालेज में कक्षा दसवीं के 660 तथा कक्षा बारहवीं के 474 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे! प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापक बेचन सिंह ने बताया कि परीक्षा सुचितापूर्ण कराने के लिए 21 उन कक्षों को सीसी टीवी कैमरा और इन्टरनेट से जोड़ दिया गया है जिनमें परीक्षा संचालित की जाएगी! इन कक्षों में 42 कक्ष निरीक्षक, तीन सदस्यीय तलाशी दस्ता जिनमें सूर्य प्रकाश सिंह, स्वाती सिंह तथा धर्मेन्द्र शुक्ला शामिल होंगे! परीक्षा संचालन टीम में ब्रम्हदेव निगम, वृजेश मौर्य अमरनाथ वर्मा होंगे! मोचक टीम में तेजप्रताप सिंह तथा देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं!