Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (जिला संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।
राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे व आखिरी दिन की बैठक संपन्न सर्किट हाउस में संपन्न हुई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बयान दिया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मंथन हो रहा है।लगभग 30% मंदिर निर्माण का काम पूरा हो चुका है।चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट दीर्घकालिक योजना पर काम हो रहा है। 2 लाख श्रद्धालु भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो उनको दिक्कत ना हो।50 हज़ार श्रद्धालुओं के सामानों को रखने की सुविधा दी जाएगी।राम मंदिर परिसर में अग्निशमन वाहन के खड़े होने की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।पानी स्टोरेज की भी सुविधा रहेगी। परिसर में टॉयलेट व प्रसाधन की भी सुविधा रहेगी। थके हुए श्रद्धालुओं को आराम करने के लिए भी भवन बनेगा। राम मंदिर के अलावा 70 एकड़ के विकास पर भी चर्चा की गई। चंपत राय ने बताया लगभग 30% राम मंदिर निर्माण का कार्य हो चुका है। बैठक की अध्यक्षता निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने की।बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य के अलावा टाटा कंसल्टेंसी व एलएनटी के एक्सपर्ट भी मौजूद थे।