Getting your Trinity Audio player ready...
|
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
होली के उपलक्ष्य में बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ गुफा वाले बाबा मंदिर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी खेकड़ा के सौजन्य से लगे भंडारे में सुबह से ही श्रदालुओ का आना- जाना शुरू हो गया था और दोपहर तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रदालु आते-जाते रहे। गुफा वाले बाबा मंदिर में पूरा वातावरण गुफा वाले बाबा के जयकारों से गूंज रहा था। गुफा वाले बाबा मंदिर की बागपत के प्रसिद्ध तीर्थो में गिनती होती है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहां पर सच्ची श्रद्धा भाव से बाबा की पूजा-अर्चना करता है तो बाबा उसकी सब मनोकामना पूर्ण करते हैं। भंडारे में एकेडमी के अध्यक्ष अंकित तोमर, उपाध्यक्ष आंचल रामनारायण, अन्नु उर्फ एंजल जोशी, अंशिका, दीया, कोमल, यश, गौरव, अभिनव आदि का सहयोग रहा।