Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर शाहगंज
पत्रकार धनंजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा थाना पर 16 मार्च 2022 को सूचना मिली की थाना कोतवाली क्षेत्र से एक लड़का रिशु रावत पुत्र राकेश रावत उम्र करीब 8 वर्ष समय शाम 4:00 बजे से गुम हो गया है, गुमसुदगी की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस चेकिंग वाहन व तलाश में जुटी थी। तभी गुमशुदा लड़के रिशु रावत पुत्र राकेश रावत की तलाश के दौरान उप निरीक्षक बृजेश कुमार चौकी प्रभारी पूर्वांचल थाना सरायख्वाजा जौनपुर व हेड कांस्टेबल सुदर्शन यादव को भकुरा बाजार में एक अपरचित लड़का रोड़ के किनारे टहलता हुआ दिखा, तो उससे उसका परिचय पूछा लड़का ने रिशु रावत पुत्र राकेश बताया तब उपनिरीक्षक बृजेश गुप्ता व हमराहियों के साथ थाना सरायख्वाजा पर सूचना दिया,इसके सम्बन्ध में गुमशुदा के परिजन को अवगत कराया गया लड़के के माता पिता अन्य परिजन थाना स्थानीय पर आए लड़के रिशु रावत पुत्र राकेश रावत उम्र 8 वर्ष को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर थाना स्थानीय से सही सलामत सादर रुखसत किया गया ।