Getting your Trinity Audio player ready...
|
कार्यक्रम में बच्चों ने डांस करने के साथ-साथ स्वीमिंग पूल, जमपिंग झूलों व विभिन्न खेलों में जमकर की मौज-मस्ती
होली का त्यौहार उत्साह और उमंग का त्यौहार है, इसको मिलजुलकर प्रेमभाव से मनाना चाहिए – टीना अरोड़ा
बागपत, उत्तर प्रदेश। पत्रकार विवेक जैन।
बागपत नगर के गर्ग एनक्लेव स्थित स्टडी टू सक्सेस इंस्टीट्यूट में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट के बच्चों ने होली के गानों पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खूब मस्ती की।
कार्यक्रम में बच्चो ने स्वीमिंग पूल व जंपिंग झूलों का आनंद लिया और रस्सा खींच प्रतियोगिता में भाग लेकर इस दिन का भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट की चेयरमैन टीना अरोड़ा ने कहा कि होली का त्यौहार उत्साह व उमंग का त्योहार है, सभी को यह त्योहार परस्पर प्रेम के साथ मनाना चाहिए। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सुमित अरोड़ा ने कहा कि होली के दिन हर कोई अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले लगते है और एक-दूसरे को गुलाल लगाते है।
यह त्योहार भारतीय संस्कृति का बहुत ही सुन्दर और महत्वपूर्ण त्यौहार है। इंस्टीट्यूट के फाउंडर व सीईओ शुभम सिंघल ने कहा कि होली का त्यौहार भारत सहित पूरे विश्वभर में मनाया जाता है। होली का पर्व एकता और प्रेम का प्रतीक है। इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर तनीषा सिंह ने कहा कि होली खेलते समय हमे जागरूक रहना चाहिए और ईकोफ्रैंड़ली रंगो के साथ होली का त्यौहार मनाना चाहिए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, सागर, सूरज, नितिन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।