Getting your Trinity Audio player ready...
|
मिल्कीपुर-अयोध्या। होली मनाने घर आ रहे 30 वर्षीय आजाद पाण्डेय की आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया है और होली की खुशियां मातम मेंं बदल गईं।
प्राप्त सूचना के अनुसार मिल्कीपुर सर्किल के थाना खंडासा क्षेत्र के भावनगर गांव निवासी आजाद पांडे पुत्र सुरेंद्र पांडे उम्र लगभग 30 वर्ष कानपुर में नौकरी कर रहे थे। होली के त्योहार के मद्देनजर परिवार में होली का त्योहार मनाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। कानपुर लखनऊ के बीच आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने इतना जोरदार टक्कर मारा कि मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक आजाद के पास से मिले फोन नंबर के माध्यम से परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य भी वहां पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। आज होली के त्योहार पर गांव में जहां गाजे बाजे के साथ लोग त्योहार मनाते वह सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद से गांव में मातम सा छा गया है।