Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने भोर में मासूम बच्ची के साथ अयोध्या नगरी में हुई हैवानियत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रशासन पर गहरा आरोप लगाते हुए कहा कि इस वीभस्त घटना से हम आहत है।
उन्होंने कहा कि आज इस सरकार व प्रशाशन में मासूम बच्चियां तक सुरक्षित नही है।जिला प्रशासन आश्वासन नही पीड़ित परिवार को न्याय दे।और पीड़िता का उच्च स्तरीय उवचार कराये।और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे प्रशासन ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो सके
प्रशासन और सारे जनप्रतिनिधियों से अपील है कि पीड़िता व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये।
आज हमारे प्रदेश सरकार “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ”का नारा खोखला साबित हो रहा है।संगठन इस घटना की आलोचना करते हुए 24 घण्टे के अंदर प्रशासन पूरी घटना का पर्दाफाश करे।नही तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा।