साठ लीटर अवैध शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
Dku holi offer
अयोध्या। होली त्यौहार से एक दिन पूर्व मवई पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला कर विभिन्न स्थानों से 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,सिपाही सुनील तथा सौरभ के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे जब वह दुल्लापुर के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी पर पहुंचे तो एक व्यक्ति दोनों हाथों में पिपिया लेकर आ रहा था पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा।इस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।जब तलाशी ली तो दोनों पिपियों में दस दस लीटर अवैध शराब बरामद हुई।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान ग्राम बरतरा के पन्ना लाल पुत्र राम फेर के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिपाही शरद वीर,बॉबी प्रताप सिंह तथा शैलेन्द्र के साथ गश्त पर निकले थे जब पुलिस टीम बदले पुर मोड़ पर पहुंची तो एक युवक संदिग्ध अवस्था मे खड़ा था।इस पर चौकी इंचार्ज बाबा बाजार मनोज कुमार ने उस युवक के पास पहुंच कर तलाशी ली तो उसके पास एक पिपिया में बीस लीटर अवैध शराब बरामद हुई।पकड़े गये युवक की पहचान ग्राम चमर टोलिया मजरे गनेशपुर के सुखराज पुत्र गिलई के रूप में हुई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सैदपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव सिपाही दयाराम तथा उमेश के साथ ग्राम बहबरा मजरे सुनबा के निकट अमन ईंट उद्योग से मसूदन उरांव पुत्र बाल गोविंद को बीस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *