Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुदौली-अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की विधुत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा फगौली कुर्मियान में बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 1बजे 11 हज़ार विद्दुत तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।ग्राम प्रधान आनन्द गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्दारा
होली के पर्व पर शुक्रवार को मेला लगाने के आयोजन करने की तैयारी की जा रही थी।जहां पर टेंन्ट लगाया जा रहा था वहीं पर यह किशोर आनन्द यादव कुछ बच्चों के साथ गेंद खेल रहा था उसी जगह आम की बाग से 11हज़ार की लाइन से ही विद्दुत तार आम की पेड़ के पास से गया हुआ है।किशोर व अन्य बच्चों द्दारा गेंद खेलते समय गेंद वहीं आम के पेड़ पर जाकर अटक गया और किशोर आनन्द टेंन्ट की आम के पेड़ के पास ही खड़ी लोहे की सीढ़ी से चढ़कर गेंद उतारने लगा तभी वह सीढी उसी जगह से निकली 11 हज़ार की लाइन के तार से टच हो गई और किशोर झुलस कर सीढ़ी के साथ नीचे गिरकर छट पटाने लगा तभी आसपास के लोगों ने दौड़कर घटना स्थल पर जाकर देखा जहां किशोर काफी झुलस गया था लोगों ने तत्काल किशोर के परिजनों को किशोर के झुलस जाने की सूचना दी।घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने किशोर को तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहाँ किशोर को देखते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस सम्बंध में शुजागंज चौकी प्रभारी विवेक राय ने बताया कि आनन्द यादव पुत्र अर्जुन यादव 16 वर्ष फगौली कुर्मियान की विधुत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके शव को पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया हैं।