Getting your Trinity Audio player ready...
|
रेणुका पंवार ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिए टिप्स
स्कूल प्रबन्धन द्वारा प्रसिद्ध सिंगर रेणुका पंवार को उनकी उपलब्धियों के लिए किया गया सम्मानित
बागपत, उत्तर प्रदेश। पत्रकार विवेक जैन।
होली चाइल्ड एकेडमी नया गांव उर्फ हमीदाबाद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बावन गज के दामन से चर्चा में आयी देश की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में रेणुका पंवार ने स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेणुका पंवार ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी को अधिक से अधिक मेहनत कर अपना, अपने परिवार का, अपने स्कूल का और अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर होली चाइल्ड एकेडमी प्रबन्धन की और से रेणुका पंवार को उनकी उपलब्ध्यिों के लिए बधाई दी गयी और उनको सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में होली चाइल्ड़ एकेडमी के संस्थापक सूरज धामा व प्रधानाचार्य नीतू धामा ने कक्षा सात की स्कूल टॉपर माही की सत्र 2022 से 2023 की फीस माफ करने की घोषणा की। कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों का सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कक्षा एक के प्रतिभाशाली विद्यार्थी आकर्ष तोमर की माता नवोदिता तोमर ने बताया कि वह अपने बेटे को सम्मानित किये जाने के लिए स्कूल प्रबन्धन का आभार व्यक्त करती है। कहा कि स्कूल में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शेर सिंह गुर्जर, विपिन यादव, गुड्डी धामा, अनुज आर्य, हर्ष आर्य, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अनुज पांचाल, समर खान, शिवानी चौहान, पूजा चौहान, शिखा राजपूत, शिखा चौहान, अंजली चौहान, रेनू चौहान, कंचन चौहान, प्रतिभा चौहान, ज्योति चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।