निपुण भारत मिशन को गति देने के लिए ईसीसीई कार्यशाला संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़ 

अयोध्या।
राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अमलीजामा पहनाने हेतु निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका के सफल और सुचारू क्रियान्वयन हेतु मवई ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी मवई उदय भान यादव के नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें सीडीपीओ मवई श्रीमती अमिता वर्मा, डीसी समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी, एसआरजी अंबिकेश त्रिपाठी, अमित कुमार मिश्रा तथा टीम एआरपी मवई और समस्त न्याय पंचायतों के नोडल शिक्षक संकुल सदस्यों, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सहित स्कूल रीडीनेस प्रशिक्षण प्राप्त समस्त नोडल शिक्षकों और कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम के शुरुआत में उदय भान यादव ने शासन के दिशा अनुरूप कार्यक्रम की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए समस्त नोडल शिक्षक संकुल सदस्यों, स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण प्राप्त सभी नोडल शिक्षकों और कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्रियों को एक साथ मिलकर काम करने और बाल वाटिका के सफल क्रियान्वयन हेतु टी एल एम निर्माण करने तथा गतिविधियां कराने पर विशेष जोर दिया।तत्पश्चात ए आर पी डॉक्टर नीरज शुक्ला ने बाल वाटिका के भाषा और गणित के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अति सुंदर और सूक्ष्म टिप्स दिए।इसी कड़ी में ए आर पी शिव शंकर सोनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन पर प्रकाश डालते हुए बाल वाटिका के सफल क्रियान्वयन को निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी बताया।वही इसी कड़ी में सीडीपीओ श्रीमती अमिता वर्मा ने भी बाल वाटिका को शासन की मंशानुरूप संचालित करने पर जोर दिया।इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एसआरजी अमित कुमार मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल वाटिका के संचालन में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाते हुए बाल पिटारा ऐप तथा दीक्षा ऐप के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।एसआरजी डॉक्टर अंबिकेश त्रिपाठी ने प्री प्राइमरी स्कूल को बुनियादी भाषा कौशल और संख्या ज्ञान के लिए बहुत जरूरी बताते हुए बाल वाटिका हेतु शासन स्तर से प्रेषित किए जा रहे समस्त सामग्रियों के प्रयोग पर विशेष बल दिया।इस कार्यक्रम के अंत में डीसी शिवाकांत द्विवेदी ने बाल वाटिका में दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने और उनको मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया।अपने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को कैसे पहचाना जाए और पहचान कर उनको शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सिंह ने किया।इस कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी मवई उदय भान यादव ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *